4 जुलाई 2014 - 18:08
दाइश नेता अबू बकर बग़दादी हवाई हमले में घायल, कई आतंकी ढ़ेर

इराक़ के विश्वस्नीय सूत्रों के अनुसार इराक़ी फ़ौज की बमबारी में सलफ़ी वहाबी आतंकवादी संगठन दाइश का ख़लीफ़ा अबू बकर बग़दादी गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि उसके कई साथी मारे गए हैं।

इराक़ के विश्वस्नीय सूत्रों के अनुसार इराक़ी फ़ौज की बमबारी में सलफ़ी वहाबी आतंकवादी संगठन दाइश का ख़लीफ़ा अबू बकर बग़दादी गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि उसके कई साथी मारे गए हैं।
मेह्र न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी फ़ौज की बमबारी में सलफ़ी वहाबी आतंकवादी संगठन दाइश का ख़लीफ़ा अबू बकर बग़दादी गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि उसके कई साथी मारे गए हैं। इराक़ी फ़ौज नें यह हमला अल अम्बार प्रदेश के क़ाएम शहर के इलाक़े में किया है। बग़दादी के साथ कई महत्वपूर्ण आतंकवादी कमाण्डर भी मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी बीजी के आयल रिफ़ायनरी पर हमले की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन इराक़ी फ़ौज नें सही समय पर बमबारी कर के आतंकवादियों के हमलों को नाकाम बना दिया जिसमें कई महत्वपूर्ण आतंकी भी मारे गए हैं।

टैग्स